Saturday, February 9, 2008

बाबा आम्टे को नमन...

कभी महात्मा गांधी की कर्मभूमि रही वर्धा के छोटे से गांव हिंगनघाट में 26 दिसंबर, 1914 को एक और गांधी जन्मा.

ये कोई और नहीं प्रसिद्ध समाजसेवक मुरलीधर देवीदास आम्टे थे.

ब्राह्मणों का परिवार, जगीरदारों का घराना और रईसों जैसे शौक कुछ ऐसे बीते बाबा के शुरुआती दिन. तरुणाई में फिल्मों की तरफ झुकाव बढ़ा तो फिल्मी मैगजीन "पिक्चर गोयर" के लिए कई लेख और साक्षात्कार लिखे.

मन किया तो हिरन और जंगली सुअर का शिकार करने से भी नहीं चूके. टेनिस और बिऱज के खेल में भी वे किसी से पीछे नहीं रहे.
वरोरा में जमे-जमाए वकालत के पेशे के साथ गृहस्थ जीवन की शुरुआत की. 450 एकड़ की जमींदारी, नगरपालिका में वाइस प्रेसीडेंट, सब कुछ ठीक-ठाक था.

अचानक इन चीजों से बाबा का मन उखड़ा और उन्होंने कुष्ठ रोगियों के लिए कुछ करने की ठानी. लगन थी, तो उन्होंने रास्ता भी खोज ही लिया.

जून, 1951 में इस गांधीवादी समाजसेवक ने सरकार द्वारा कुष्ठ परियोजना के तहत दी गई बंजर जमीन पर काम करना शुरू किया.

जमीन भी ऐसी कि जिसे देख अच्छे-अच्छे अपना हौसला खो दें. बिच्छुओं, सांपों और जंगली जानवरों का घर थी वह जमीन और बाबा के पास था तो सिर्फ हौसला.

14 रुपए की कुल जमा-पूंजी, एक जोड़ा गाय, पत्नी साधना ताई, दो बच्चों विकास और प्रकाश और कुछ कुष्ठ रोगियों के साथ उन्होंने जो काम शुरू किया वह आज मिसाल बन चुकी है.

बाबा को नमन...
विष्णु सोनी

3 comments:

Batangad said...

बाबा आम्टे के निधन से ऐसे लोग अब इतिहास में ही दर्ज हो गए हैं।

संध्या said...

vishnu, hamara itihas aisae mahan logon sae ata para hai,lakin kya inkae avsan ya phir death aniversary or birth aniversary mae lakh likhna bhar kaphi hai. lakh to dimag ki upaj hai. jisae koi bhi tarkik vyakti likh sakta hai. lakin bat tab banti hai jab tark bhrae lakhon kae ko hakikat maen tabdil kiya jaya aur yeh tab hota hai jab inpar chalnae ki tarap dil sae niklae.....

संध्या said...

vishnu, writeup is too gud.infact it's very informative. indian history is filled with many greatman.at the time of death of such type of people.many articles and writeup published.I DON't want to say it's wrong but if u reaaly hurt with this great man end.u should think not omly with mind but also with u heart....