आजादी के लिए
लड़नेवाले
इतिहास हो गए,
जो जानते नहीं
इतिहास
बादशाह हो गए.
.....................

गांधीवादी
नेताजी ने जिंदगी भर
गांधीजी की राह पर
चलने की
कसम खाई है
इसीलिए घर और दफ्तर के बीच
गांधी मार्ग नाम से
सड़क बनवाई है.
.............................................
बाहुबली
बड़े बाहुबली हैं
सभी को
आंखें दिखाते हैं,
लेकिन घर में
घुसते ही
पत्नी के आगे
सिर झुकाते हैं.
राजेंद्र श्रीवास्तव
No comments:
Post a Comment