Saturday, September 24, 2011

कांग्रेस का बडा खुलासा






अमर अग्रवाल इस्तीफा दे या मुख्यमंत्री उन्हें हटाये-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

रायपुर 24.09.2011/

वाणिज्य-कर मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा दस्तावेजी प्रमाण देने की चुनौती को स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंद कुमार पटेल ने आज संलग्न दस्तावेज जारी करते हुए मांग की है कि अमर अग्रवाल इस्तीफा या मुख्यमंत्री उन्हें हटाएं। संलग्न दस्तावेजों में 17 करोड़ 35 लाख की कर वसूली के लिए संचेती की संपत्ति और बैंक खातो के कुर्की आदेश, इस संपत्ति को वापस किये जाने हेतु किया गया आवेदन और छत्तीसगढ़ विधानसभा में 8 मार्च 2011 को वाणिज्य कर मंत्री अमर अग्रवाल का उत्तर है कि कोई करारोपण नहीं किया गया है. दुर्ग बाई-पास सडक का निर्माण 1999 से 2003 के मध्य किया गया। विभाग को 2005-06 तक 17 करोड़ 35 लाख की रूपयों की वसूली करनी थी। इस वसूली के लिए विभाग को षिवनाथ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के 21 बैंक खाते सील करने पड़े। कुर्की की कार्यवाही की गई। 15-09-2011 को ये संपत्ति लौटा दी गयी. जिस कंपनी के साथ एग्रीमेंट था, अचानक 2006 में उस कंपनी का नाम बदल दिया जाता है.नई कागजी कंपनी बनाकर कर की राशि वापस कर दी गयी. यदि षिवनाथ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से यह राषि वसूल करना उचित नही था और कोई बकाया नही था तो यह राषि वसूल क्यों की गई थी ? जो कम्पनी 2007 में अस्तित्व में आई वह अस्तित्व में आने के पूर्व ही निर्माण कैसे कर सकती है ? छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नन्द कुमार पटेल ने आरोप लगाया है कि इस कृत्य से छत्तीसगढ़ के राज-कोष को क्षति पहुंचाई गयी है. इस 17 करोड़ 35 लाख की राशि से बाढ़-पीडितो को प्रभावी मदद पहुचाई जा सकती थी. वाणिज्य-कर मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा दस्तावेजी प्रमाण देने की चुनौती को स्वीकार करते हुए इन दस्तावेजो को जारी करते हुए एक बयान में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नन्द कुमार पटेल ने यह बात कही.

No comments: